भास्कर समाचार सेवा
सराहनीय: थाना अध्यक्ष ने ठंड से बचाव के लिए बच्चों को वितरित किए जूते मौजे कोतवाली देहात।मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक करने गए थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात ने ठंड में ठिठुरते बच्चों को देखा तब उन्होंने तुरंत मंगा कर बच्चों को जूते मौजे वितरित किये। सोमवार को थाना कोतवाली देहात की ओर से जनता इंटर कॉलेज महुआ में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात जयवीर सिंह ने देखा कि काफी बच्चों के पास जूते मौजे नहीं है तब उन्होंने तुरंत जूते और मौजे मंगा कर बच्चों को वितरित किए। विद्यालय में आए कई बच्चों को चप्पल और फटे पुराने जूते पहने देखकर पुलिस कर्मियों का दिल पसीज गया। थाना अध्यक्ष ने 41 छात्र-छात्राओं को जूते तथा मौजे वितरित किए। इस दौरान प्रधानाचार्य एसपी सिंह, विपिन चौधरी,बिजेंद्र सिंह,रजनीश त्यागी, कुलदीप त्यागी,शशि कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे। पुलिस कर्मियों को कठोर हृदय माना जाता है लेकिन थाना अध्यक्ष ने बच्चों को जूते मुझे वितरित कर अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। उनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।