Madhya Pradesh New Guideline: इस तरह से होगा कक्षाओं का संचालन, रात 11 बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट

भोपाल |  Madhya Pradesh New Guideline: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in MP) के लगातार घटते के नए मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लाॅकडाउन की पांबदियों पर और छूट दे दी है। आज सोमवार को एमपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 जुलाई से स्कूल खोलने की गाइड लाइन जारी कर दी है। साथ ही राहत देते हुए अब सभी रेस्टोरेंट्स रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है।

Corona Curfew

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना की समीक्षा पर बैठक ली। जिसमें कोरोना के लगातार कम होते मामलों के मध्यनजर राज्य में 26 जुलाई से स्कूलों में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के लिए नई गाइड लाइन जारी की हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना की समीक्षा पर बैठक ली। जिसमें कोरोना के लगातार कम होते मामलों के मध्यनजर राज्य में 26 जुलाई से स्कूलों में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के लिए नई गाइड लाइन जारी की हैं।

जहां संक्रमण का एक भी केस नहीं होगा, वहीं खुलेंगे स्कूल
Madhya Pradesh New Guideline: राज्य सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, 11वीं और 12वीं कक्षाओं को खोलने का फैसला उस जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को करना होगा। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं है अभी वहीं स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने के फैसले का जिम्मा क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, जिले के प्रभारी मंत्री, कलेक्टर के पास रहेगा और ये सब विचार-विमर्श के बाद स्कूल खोलने पर निर्णय करेंगे।

इस तरह से होगा कक्षाओं का संचालन

– अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकेगा।
– 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पहले एक-एक दिन क्लास लगाई जाएगी।
– अगस्त के पहले सप्ताह से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो-दो दिन क्लास लगाई जाएंगी।
– क्लास के 50 प्रतिशत विद्यार्थी दो दिन के अन्तराल के साथ स्कूल आएंगे।
– इसी तरह बाकी 50 प्रतिशत विद्यार्थी अगले दो दिन आएंगे।
– सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही स्कूल में कक्षाएं लगाई जाएंगी।

रात 11 बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट
कोरोना समीक्षा बैठक में शिवराज सिंह सरकार ने प्रदेश में रेस्टोरेंट्स खोलने का समय भी बढ़ा दिया है। नई गाइडलाइन के अनुसार, अब रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खोलने की छूट रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें