
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। हरिद्वार रोड पर नजीबाबाद से भागुवाला , नांगल, चंदा को चलने वाले मैजिक वमैक्स गाड़ी चला कि रोड पर चलने वाली मारपीट कर उनका उत्पीड़न करते हैं। ई रिक्शा चालकों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।ई रिक्शा चालकों ने थाना कोतवाली नजीबाबाद में शिकायती पत्र में बताया कि ई रिक्शा चालक नगर नजीबाबाद से मंडावली व आसपास के क्षेत्र में ई रिक्शा चलाते हैं तथा ई-रिक्शा आरटीओ ऑफिस बिजनौर द्वारा रजिस्टर नंबर सुदा है। उन्होंने सरकार के सभी टैक्स जमा किए हुए हैं। सरकार द्वारा पास ई रिक्शा चालक जब नजीबाबाद से सवारी भरकर ले जाते हैं तो हरिद्वार रोड पर चलने वाले मैजिक, फोर व्हीलर के चालक ई रिक्शा चालकों से गाली गलौज करते तथा मारपीट पर आमादा रहते हैं और ई रिक्शा चालकों पर दबाव बनाते हैं कि अगर तुमने सवारी भरना नहीं छोड़ा तो तुम्हारे सामने किसी को मार कर डाल दिया जाएगा और तुम ई रिक्शा चालकों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया जायेगा। मैजिक चालकों का यह भी कहना है कि अगर इन लफड़े से बचना चाहते हो तो इस रोड पर ई-रिक्शा चलाना बंद कर दो।ई रिक्शा चालकों का आरोप है कि कई दिन से मैजिक वाहन चालक ई रिक्शा चालकों के साथ छोटी-मोटी घटनाएं करते आ रहे हैं लेकिन इन सब के बावजूद ई रिक्शा चालक उनकी इन सब बातों को सहते रहे। लेकिन बात तब बढ़ गई जब 1 जनवरी 2024 को ई रिक्शा चालकों में से ई रिक्शा चालक बब्बू पुत्र जहुर निवासी ग्राम मंडावली बुड्ढी नजीबाबाद से सुबह करीब 9:00 बजे अपनी ई-रिक्शा में माल गोदाम तिराहे से सवारी बैठाकर मंडावली ले जा रहा था तभी कृष्ण टॉकीज के चौराहे पर फोर व्हीलर के चालक अब्बास पुत्र ना मालूम व सलाहुद्दीन पुत्र नामालूम ने अपने साथ करीब 15 मैजिक चालकों को लेकर बब्बू की ई रिक्शा रोक ली और गंदी-गंदी गालियां देते हुए बब्बू पर लात घुसो से हमला कर दिया। उसने बब्बू को धमकाया कि अगर इस रोड पर ई रिक्शा चलाई तो जान से मार देंगे तथा तुम्हारी ई-रिक्शा में आग लगा देंगे। उक्त ई रिक्शा चालक बब्बू ने इस घटना के बारे में अपने साथियों को बताया। जिस पर ई रिक्शा चालकों ने एकत्र होकर नजीबाबाद थाने में मैजिक वाहन चालकों के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस क्षेत्र अधिकारी नजीबाबाद अनिल कुमार सिंह ने ई रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि मैजिक चालकों की लगाम कशी जाएगी और आपको न्याय मिलेगा।