महाकुंभ LIVE : बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन…एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा पहुंचीं-देखें तस्वीरें

महाकुंभ का आज 12वां दिन है। अब तक रिकॉर्ड 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है। शाम को पहली बार ड्रोन शो का आयोजन होगा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी आज महाकुंभ में रहेंगे।

संगत तट पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसके चलते नावों का संचालन दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे नोज पर भीड़ कम हो सके।

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा पहुंची हैं। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान ममता संतों के भेष में नजर आईं। उन्होंने भगवा कपड़ा पहना हुआ था। गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला लटकाया हुआ था।

जूना अखाड़ा में उत्तराखंड से आए खड़ेश्वरी बाबा 6 साल से खडे़ होकर तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं मानव कल्याण के लिए तपस्या कर रहा हूं। खड़ेश्वरी बाबा खड़े-खड़े ही दैनिक क्रियाएं करते हैं।

गुरुवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महाकुंभ में कहा- अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा।

मौनी अमावस्या पर विशेष इंतजाम, भीड़ नियंत्रित करने को उठाए जाएंगे कदम

महाकुंभ में मौनी अमावस्या अमृत स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुचारू यातायात और सुरक्षित मूवमेंट के लिए मेला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने सेक्टर लेवल पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस सेक्टर या जोन में श्रद्धालु आ रहे हैं, उसी सेक्टर या जोन से उन्हें वापस भेजा जाए। किसी भी सूरत में उन्हें संगम नोज या किसी अन्य जोन में न जाने दिया जाए। सभी एडीएम, एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके कार्यक्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संगत तट पर नावों का संचालन दो घंटे के लिए किया गया बंद

संगत तट पर भारी भीड़ उमड़ रही है। भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसके चलते नावों का संचालन दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

महाकुंभ में महिलाओं ने मनाया नारी कुम्भ

महाकुंभ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पंडाल में हजारों महिलाएं जुटी हैं। महिलाओं ने‘नारी कुंभ’ मनाया। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान और IAS डॉ. रश्मि सिंह शामिल हुईं। 

सनातन बोर्ड के सपोर्ट में आए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा-सरकार वक्फ की तरह जल्द सनातन बोर्ड गठित करे। बोर्ड गरीब और कमजोर हिंदुओं को मजबूत करेगा।

शहाबुद्दीन रजवी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा-PDA को भगवान कहना अखिलेश की भूल है। पॉलिटिकल एजेंडे को भगवान का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। भगवान की तुलना इंसान या पार्टी से नहीं की जा सकती। अखिलेश महाकुंभ के बहाने सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”