–बिजली कर्मचारी व साधू घायल, रिपोर्ट दर्ज
महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 और आचार्य अखाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित बिजली की समस्या को लेकर बुधवार देर रात साधुओं और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को किसी तरह शांत कराया। मारपीट में बिजली कर्मचारी और साधु भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं साधू पक्ष की तरफ से भी जल्द ही तहरीर देने की बात कही गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक मेला मनीष सोनकर ने बताया कि बुधवार रात कुछ लोगों में बिजली की समस्या को लेकर मारपीट हो गई थी। ठेकेदार आशीष द्विवेदी का आरोप है कि काशी मंदिर सेवा अन्नक्षेत्र समिति के शिविर से 7-8 साधू मोटर साइकिल और कार से आए। मुंशी दिव्यांशु शुक्ला से बिजली जाने का कारण पूछा। दिव्यांश के मुताबिक, साधुओं को बताया कि 18 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप कर गई है। इतना कहते ही एक साधु ने मुंशी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे मुंशी शुभम मिश्रा और रमन तिवारी को भी पीटा। ठेकेदार आशीष, उनके भाई गुलाब द्विवेदी को भी दूसरे शिविरों से आए 25-30 साधुओं ने पीट दिया। इसमें ठेकेदार समेत 8 लोग घायल हो गए। मौके पर अपर महाकुम्भ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी और मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग वीके सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।
वहीं दूसरी तरफ महंत बालकदास का आरोप है कि बिजली कटने से कुछ सन्यासी विभाग के स्टोर पर गए थे। जहां मौजूद ठेकेदार से लेकर सभी कर्मचारी शराब के नशे में थे। उनसे बिजली जाने के बारे में पूछा दो उन लोगों ने संतों पर हमला कर दिया, जिससे कई साधु जख्मी हो गए। इसकी तहरीर दी जाएगी।