दैनिक भास्कर व्यूरो
महराजगंज। जनपद में होली के 1 दिन पहले शराब की लाइसेंसी दुकानों पर दुकानदारों द्वारा खुलेआम मूल्य से अधिक पैसे ग्राहकों द्वारा लेकर वैसे गए। उपभोक्ताओं द्वारा आबकारी विभाग को सूचना देने के बावजूद कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे यह परिलक्षित होता है कि अपकारी विभाग की मिलीभगत से ही खुलेआम अधिक दामों पर शराब की बिक्री जनपद भर में होती है। इसके पूर्व में अगस्त के दिन जनपद के शहर की दुकानों पर खुलेआम बियर बेचने की वीडियो भी हुआ था वायरल हुआ जिसमें कोई कठोर कार्रवाई शराब व्यवसायियों के हौसले बुलंद है। जनपद में आलम यह है कि सरकारी शराब के दुकानदारों और के हौसले इतने बुलंद है कि शिकायत करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
ग्राहकों से विवाद करता दुकान का मुनीब
ऐसा ही एक घटना जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां उपभोक्ता दाम से अधिक पैसे लिए जाने पर दुकानदार मुनीब से शिकायत की तो वह मारपीट पर उतारू हो गया, जिसकी शिकायत लोगों द्वारा स्थानीय थाना पनियारा में भी की गई जिस पर थानेदार द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को शराब दुकानदारों द्वारा शराब के शौकीन को मंहगी कीमत पर शराब खरीदने को मजबूर होना पड़ा देशी शराब जहां साठ से सत्तर रूपये में सरकारी दुकानों के ठेकेदारों ने दबंगई के बल पर बेची। लोग मजबूरी में खरीदने को विवश थे। कई लोगों ने आबकारी, स्थानीय प्रशासन को फोन कर सूचना देते रहे, लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगा।
रजौड़ा खुर्द में तो अधिक दाम लेने की लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक मुनीब के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।बताया गया कि सरकारी ठेके की दुकानों पर बंटी बबली साठ से सत्तर रूपये तो अंग्रेजी में बीस से तीस रुपए अधिक दाम में लोगों ने खरीदा। लोगों के हो हल्ला पर प्रशासन ने ध्यान तक नहीं दिया। उक्त मामले में आबकारी अधिकारी का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है अगर जांच कराया जाएगा मामला सही हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।