महाराजगंज : ग्राम चौपाल में सुनी गई जनता की समस्याएं, मौके पर किया गया निस्तारण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज l धानी बाजार में स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरन्दरपुर में विकास विभाग द्वारा समस्याओं के निस्तारण एवं बाल अपराध पर नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिस में 13 समस्याएं आई उनमें 2 का निस्तारण किया गया। इस मौके पर ग्राम निवासी राजा राम ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों द्वारा शैक्षिक कार्य में शिथिलता बरती जा रही है।जिस से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस पर सहायक विकास अधिकारी (पं०) ने कहा कि इसकी जानकारी खण्ड शिक्षाधिकारी धानी को दी जायेगी। चौपाल में शिक्षा विभाग से किसी की अपस्थिति न होने से क्षुब्ध मानव सेवा संस्थान महराजगंज के कोआर्डिनेटर आशीष कुमार ने कहा कि यह आरोप अति महत्व पूर्ण है। जिसे वह जिला स्तर के आला अफसरों को अवगत कराएंगे।

जिला कोआर्डिनेट ने कहा कि बाल शोषण ,बाल विवाह बाल तस्करी आदि के रोक थाम के लिए सरकार द्वारा बृहद कदम उठाए गए हैं।हम सभी लोग अगर कहीं भी इस की शिकायत हो तो उसे रोकें ,साथ ही उन्हें सूचित करें।हम खुद मौके पर पहुंच कर निवारण करेंगे।दोषी को दण्ड भी दिलाएंगे। इस मौके पर ए डी ओ पंचायत नजीर अहमद,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार,किसान सहायक सुशील शुक्ल,पंचायत सहायक मनशीला निषाद एवं असलम अहमद(सोशल आडिट) मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें