महाराजगंज : पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज l पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा न्यायालय सुरक्षा व सत्र न्यायालय बंदी गृह में लगे पुलिसकर्मियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की। न्यायालय परिसर में लगें सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया गया ।

न्यायालय सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों व मॉनिटरिंग कक्ष का किया निरीक्षण

सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग कर रहे कर्मचारियों से वार्ता कर मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया । न्यायालय परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी लेने/ सामान चेक करने के बाद ही न्यायालय में प्रवेश की अनुमति देने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुए ड्यूटी का निर्वहन सतर्कता पूर्वक करने के लिए भी निर्देशित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना