महोली : स्वास्थ्य विभाग की टीम का निरीक्षण, तीन क्लिनिक सील

महोली। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. के सख्त निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग में सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में महोली तहसील क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महोली की टीम ने एसडीएम महोली देवेंद्र मिश्रा के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों और क्लीनिकों पर छापेमारी की।

सीएचसी अधीक्षक दीपांशु शुक्ला के नेतृत्व में मस्जिद बाजार, महोली शहर और रिछाही क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कई संचालकों के पास आवश्यक अभिलेख और लाइसेंस उपलब्ध नहीं मिले। अधीक्षक शुक्ला ने बताया कि चांदसी दवाखाना, भार्गव मेडिकल स्टोर/क्लिनिक और मां हेल्थ केयर में अनियमितताएं पाए जाने पर इन प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि बिना लाइसेंस और मानकों के संचालन करने वाले संस्थानों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment