मैनपुरी : अगले चार दिन तक बैंको में लटके मिलेगें ताले, जल्द निपटा ले कामकाज

मैनपुरी। मार्च के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिनों में लेनदेन करना चाहते हैं तो मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बैंकों में अगले चार दिन ताले लटके रहेंगे। माह का चैथा शनिवार होने के चलते शनिवार को बैंकें बंद रहीं। आज रविवार की छुट्टी रहेगी। सोमवार और मंगलवार को मांगों को लेकर बैंककर्मियों की हड़ताल रहेगी जिसके चलते बैंके बंद रहेंगी। हड़ताल का फैसला बना रहा तो अब बुधवार को ही बैंकों से जुड़ा कामकाज हो पाएगा।

शनिवार को जनपद की बैंकों में ताले लगे रहे। चूंकि चैथे शनिवार को बैंकें पहले ही बंद रहती हैं इसलिए ज्यादा असर नहीं दिखा। लेकिन आज रविवार है तो लेनदेन की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। सबसे बड़ी समस्या तो सोमवार और मंगलवार को होने वाली है। इन दो दिन बैंककर्मी कामकाज नहीं करेंगे और हड़ताल पर रहेंगे। विभिन्न बैंकों के लिपिकीय संवर्ग के कर्मी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल करेंगे।

इसके अलावा पांच दिन की बैंकिंग भी हड़ताल की मांगों में शामिल हैं। दो दिन हड़ताल न रोकी गई तो आम आदमी के अलावा सरकारी दफ्तरों के लेनदेन के मामले भी फंसेंगे। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में बैंकों की हड़ताल भारी पड़ सकती है। बैंकों के साथ पोस्ट ऑफिस भी 28 व 29 को बंद रहेंगे। यहां के कर्मचारी भी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन