नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर चलने वाला हर किसी का पसंदीदा शो ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ अब खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बाद एक बार नया धमाके दार शो फिर से आने वाला है जिसमें बिग बॉस 13 के कंटटेस्ट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपना स्वयंवर रचाने जा रहे हैं। और इस शो नाम दिया गया है ‘मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge)।
जहां एक ओर शहनाज (Shahnaz) अपनी शादी को लेकर उत्साहित है तो वहीं दूसरी ओर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) भी एक नई दुल्हन की तलाश कर रहे हैं। लेकिन पारस (Paras Chhabra) के स्वयंवर में ऐसे दो दावेदार का नाम सामने आया है। जिसके बारे में सुनकर आप भी हो जाएगे हैरान।
https://www.instagram.com/tv/B8qVBxNggB_/?utm_source=ig_embed
इस शो में मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) ने भी अपना नाम दिया है। अब आप भी चौंक गए होगें कि अर्जुन कपूर को छोड़ मलाइका (Malaika Aror) पारस से शादी क्यों कर रही हैं। तो आपकी आखों पर पड़े पर्दे को हटा कर बता दे कि यह कोई और नहीं बल्कि मशहूर मॉडल-एक्टेस हिना पांचाल (Heena Panchal) हैं। जो हू ब हू मलाइका अरोड़ा जैसी दिखती है। अब यह शो में होगा पारस छाबड़ा का ऑनस्क्रीन स्वयंवर जो हर किसी के काफी पसंद आएगा।
बता दें कि चैनल की ओर से हिना और संजना का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें पारस छाबड़ा उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
‘मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge)’ के इस प्रोमो में मनीष पॉल (Manish Paul) शादी की दूसरी दावेदार हिना पांचाल (Heena Panchal) को बुलाते हैं। वह बहुत ही हॉट लुक के अंदाज में आती हैं उन्हें देख पारस छाबड़ा उनसे पूछते हैं कि आप इतनी खूबसूरत और हॉट हैं, आपको ढेर सारे लड़के मिल जाएंगे। फिर आबरा का डाबरा ही क्यों. इस पर हिना पांचाल कहती हैं, ‘वो तो सही है, कई लड़के हैं मेरे पीछे।मैं हिना पांचाल हूं।जो सबसे हटकर चीजें करती हूं। आपके हाथ पर आकांक्षा का टैट है। क्या आप कमिटेड हैं?’ इस पर पारस छाबड़ा कहते हैं कि आजकल टैटू वगैरह कुछ नहीं होता।इस पर कट लगेगा, और लिखवा दूंगा अगला कौन।