
भास्कर समाचार सेवा
छाता । आर्य समाज छाता के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 58 वें आर्य महासम्मेलन को लेकर कस्बे के हरनाथिया थोक में विनोद कुमार आर्य के निवास पर एक बैठक आयोजित की। जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने विचार विमर्स किया। कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र आर्य ने बताया कि 12 फरवरी को महर्षि दयानंद जी की 200 वीं जयंती मनायी जायेगी। दयानंद की 200 वीं जन्म जयंती को लेकर पिछले दो माह से देश में विभिन्न स्थानों पर बडें स्तर के कार्यक्रम आयेजित किए जा रहे है। इसी को देखते हुऐ छाता में भी इस बार बडे स्तर पर ज्ञान ज्योति पर्व मनाया जायेगा। वही चौ. प्रहलाद सिंह आर्य ने सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर तैयारियो में जुटने की अपील की और आने वाली अलगी साप्ताहिक बैठक में कार्यक्रम की तारीक की घोषणा कर दी जायेगी। बैठक में चौ. प्रहलाद सिंह आर्य, धर्मेन्द्र आर्य, विनोद कुमार आर्य, डा. किशन सिंह जिज्ञासु, चन्द्रपाल आर्य, महीपाल आर्य, विधीचंद, तरूण कुमार, बंटी पांचाल, प्रमोद सिंह राणा, दीपक आर्य, ओमप्रकाश आर्य, जगमोहन एवं आकाश आदि शामिल थे