भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह राजपूत ने प्रभारी मंत्री निकाय चुनाव भाजपा फैजाबाद को एक ज्ञापन देते हुए मांग की है कि जिले में लोधी समाज की वोटिंग के आधार पर लोधी समाज को निकाय चुनाव में टिकट देकर प्रतिनिधित्व देने की कष्ट करें
अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह राजपूत ने मंत्री धर्मपाल सिंह पशुधन एवं दुग्ध दुग्ध विकास प्रभारी मंत्री निकाय चुनाव भाजपा फिरोजाबाद को एक ज्ञापन सौंपकर कर मांग की की लोधी समाज फिरोजाबाद जिले में संख्या बल के आधार पर दूसरे नंबर पर आता है वही जसराना शिकोहाबाद और सिरसागंज में सर्वाधिक लोधी समाज के वोटर हैं वह फिरोजाबाद में भी कई बागों में लोधी समाज की अच्छी तादाद है जिस को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने प्रभारी मंत्री निकाय चुनाव भाजपा से मांग की है कि वे लोधी समाज की संख्या बल को देखते हुए जसराना शिकोहाबाद सिरसागंज और फिरोजाबाद में भाजपा की टिकट देकर समाज का प्रतिनिधित्व का मौका दें
खबरें और भी हैं...
संभल में सपा सांसद बर्क के पिता के खिलाफ F.I.R. दर्ज
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर