मेरा गांव मेरा धरोहर कार्यशाला का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय और सीएससी के मध्य पिछले दिनों अनुबंध किया जा चुका है। जनपद में इस योजना का ट्रायल भी किया जा चुका है। गुरूवार को जिला सभागार में सीएससी के 100 केंद्र संचालकों को सीएससी राज्य प्रबंधक रजत मिश्रा व जिला प्रबंधक अनुज सिंह कमलाकर द्वारा ट्रेनिंग कराई गई। सर्वे के दौरान गांव की अपनी धरोहर, सांस्कृतिक विशेषता, रहन-सहन की भी जानकारी दी गयी। उनका नाम और फोटो के साथ वीडियो को एप पर अपलोड किया गया। साथ ही मेरा गांव मेरी धरोहर के साथ एप सामाजिक कार्य और सुविधाओं की भी जानकारी देगा। कॉमन सर्विस सेंटर और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के साझा सहयोग से पहली बार यह कार्य किया जा रहा है। इसे मेरा गांव मेरी धरोहर नाम दिया गया है। गांव के नागरिकों के सहयोग से गांव, ब्लॉक, जिले की खासियत को दर्ज किया जाएगा। जिसमें गांव की खास पहचान, सांस्कृतिक, प्रसिद्व स्थान, प्रसिद्ध किवदंती, प्रसिद्ध व्यक्ति, विशेष पकवान, विशेष आभूषण, विशेष कपड़े आदि के बारे में जानकारी दर्ज की जानी है। संबंधित जानकारी, फोटो, वीडियो आदि एप पर दर्ज होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें