भारत घूमने आए एक अमेरिकी नागरिकी की हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. खबरों के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह घूमने गए एक अमेरिकी नागरिक अज्ञात लोग उसे अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक जॉन एलन चाऊ नाम का यह अमेरिकी सैलानी नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड पर गया था, पुलिस ने हत्या का शक स्थानीय संरक्षित सेंटिनेलिस जनजातीय समुदाय पर जताया है.
An American tourist, identified as John Allen Chau killed by unidentified persons in North Sentinel Island, Andaman. A case of murder has been registered by Police.
— ANI (@ANI) November 21, 2018
अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर है कि 27 वर्षीय यह अमेरिकी नागरिक पूर्व भी 5 बार यहां आ चुका था और सेंटिनेलिस समुदाय के लोगों से मिल चुका था.
पुलिस ने 7 मछुआरों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन मछुआरों ने बताया कि अमेरिकी नागरिक जब द्वीप के दक्षिणी हिस्से पहुंचा तो उस पर तीर-धनुष से हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने आदिवासियों को उसे घसीट कर अपने साथ ले जाते हुए देखा.
#UPDATE Seven people have been arrested in connection with the murder of American tourist John Allen Chau in North Sentinel Island,Andaman https://t.co/nJuJpGHYhD
— ANI (@ANI) November 21, 2018
मंगलवार देर रात इस मामले को लेकर पुलिस विभाग की बैठक होती रहीं और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चलती रही.
अधिकारी मंगलवार शाम से हेलीकॉप्टर से अमेरिकी नागरिक के शव की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी दुनिया के प्रति आदिवासियों के हिंसात्मक रवैये की वजह से हेलीकॉप्टर द्वीप पर लैंड नहीं हो पा रहे हैं.
2011 के मतगणना के अनुसार संरक्षित सेंटिनेलिस समुदाय की आबादी 40 है. उनके बारे में माना जाता है कि वो बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं रखते.