मीरजापुर। विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 में ड्यूटी करने वाले निवार्चन कामिर्कों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से परीक्षकों की देखरेख में प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण कायर्क्रम 23 से शुरू होगा जो 26 फरवरी तक दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी कामिर्क/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निवार्चन प्रक्रिया, ईवीएम का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी अधिकारी कामिर्क/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि पाटीर् संख्या के अनुसार प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहले दिन 23 फरवरी को प्रथम पाली में एक से 325 तथा दूसरी पाली में 326 से 650, कामिर्कों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक 396-मीरजापुर एम वल्लालर उपस्थित रहें।