मिर्जापुर: असहाय और निराश्रितों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं : उपजिलाधिकारी

राजगढ़ (मिर्जापुर)क्षेत्र के ददरा हिनौता प्राचीन हनुमान मंदिर पर रामेश्वरम समाजसेवी संस्था खोराडीह की ओर से गरीबों असहायों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी गरीब बुजुर्गो को कम्बल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़िहान अश्विनी कुमार का स्वागत किया और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजगढ़ अरूण कुमार दूबे, विशिष्ट अतिथि अपना दल एस के रमेश सिंह पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह ने कहाकि संस्था की ओर से यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य किया जा रहा है, जिसमें गरीब परिवार के सदस्यों को हर तरह से मदद की जा रही है। ऐसे लोगों को समाज की जरूरत है और उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा एवं सहयोग करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अपना दल एस के रमेश सिंह पटेल ने समाजसेवी संस्था एवं उनके सहयोगियों का आभार जताते हुए उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा व संस्था कार्यकर्ताओं की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक