मदर इंडिया में काम करने वाले शख्स की सड़क हादसे में मौत

दो गाड़ियों के बीच में आकर सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल

गाजियाबाद। डासना के नेशनल हाईवे के पुराने टोल टैक्स के पास में उस समय हड़कंप मच गया जब मदर इंडिया में काम करने वाले दो शख्स को दो ट्रकों ने जोरदार टक्कर मार दी । दोनों ही युवक दोनों ट्रकों के बीच में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया तो वही एक शख्स की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। लिहाजा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। मौके से ट्रक ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गौरतलब है कि डासना के नेशनल हाईवे पुराने टोल टैक्स के पास मसूरी से दो अलग-अलग रिक्शा में सवार होकर मदर इंडिया आइसक्रीम फैक्ट्री की आइसक्रीम बेचने वाले 28 वर्षीय पूना पंडित और 34 वर्षीय लल्लन यादव डासना वापस आ रहे थे। इसी बीच जैसे ही वह पुराने टोल टैक्स के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर ने दोनों रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों घायल होकर नीचे गिर पड़े। तभी नीचे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों रिक्शा में फिर जोरदार टक्कर मार दी । जिससे दोनों ट्रकों के बीच में दोनों शख्स आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चश्मदीदों के अनुसार टक्कर बड़ी जबरदस्त थी और दोनों ही शख्स दोनों ट्रकों के बीच में आकर घायल हो गए । जिन्हें राहगीरों की सहायता से पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया । जहां 28 वर्षीय पूना पंडित की मौत हो गई। वही लल्लन यादव की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया । पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया और ड्राइवरों की तलाश में जुट गई। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डासना के नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । वही इलाज के दौरान 28 वर्षीय पूना पंडित नामक शख्स की मौत हो गई । दूसरे शख्स को गंभीर हालत में दिल्ली भर्ती कराया गया है । दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें