सांसद ने दीप प्रज्वलित करके किया 33 वीं प्रान्तीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

भारतीय शिक्षा समिति ने आयोजित की प्रतियोगिता

भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर में संचालित विद्या भारती से सम्बद्ध प्रह्लाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में मेरठ प्रान्त की 33 वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ भोला सिंह, विशिष्ट अतिथि राकेश चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक राहुल यादव व सम्भाग निरीक्षक उपेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करके किया।
रविवार को विद्या भारती भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 4×100 मीटर रिले, 100 मीटर बाधा दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक व चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चौदह जनपद के 50 विद्यालयों से आये 376 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास करने का है। इस प्रकार समय समय पर आयोजित प्रतियोगिताएं छात्रों के मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक व सामाजिक विकास करने में सहायक होती हैं। प्रतियोगिताएं प्रतियोगिता की व्यवस्था की कमान आचार्य वरुण कुमार राणा एवं खेल शिक्षक रमाशंकर शर्मा द्वारा सम्भाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ प्रतियोगिताओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतियोगिताएं खालौर स्थित नेत्रपाल सिंह रामेश्वरी देवी स्टेडियम में पूरी होंगी। पहले दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख हरिओम उपाध्याय, आचार्य श्रीपाल, शिशुपाल शर्मा, राजबहादुर, दीनदयाल, विपिन कुमार, अनिल कुमार आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर नीरज वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, सतीश सिंघल, अनिल गर्ग, राजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें