रोबोटिक मशीन का तीसरा ट्रायल सफलतापूर्वक नगर आयुक्त

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। नगरीय क्षेत्र की बंद सीवर मैनहोल्स की रोबोटिक मशीन से सफाई कराए जाने और सीवर सफाई कार्य को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा मँगवाई गयी। दो रोबोटिक मशीनों से बंद सीवर मैन होल्स की सफाई का तीसरा ट्रायल सराय हक़ीम में नगर आयुक्त के सामने हुआ। इससे पहले इस मशीन का गांधी नगर वार्ष्णेय मंदिर के नीचे व रामघाट रोड महाजन होटल के पास इसका ट्रायल हुआ था लेकिन अलीगढ़ की सीवर मैनहोल्स बंद होने के जटिल समस्या व मशीन में तकनीकी सुधार के बाद शनिवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी के सामने इस मशीन का तीसरा ट्रायल सफलता पूर्वक व संतोषजनक हुआ नगर आयुक्त ने इसके ऑपरेटिंग सिस्टम व बारीकियों को सराहा।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा रोबोटिक काफी उपयोगी मशीन अलीगढ़ की सीवर सफ़ाई में लिये साबित होगी पहले दो ट्रायल में तकनीकी सुधार के बाद इसका तीसरा ट्रायल किया गया है अब इन मशीनों से 30 फ़ीट गहराई तक 20 से 30 मैन होल की रोज़ाना सफाई सुगमता सरलता व सुरक्षा से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि एक मशीन 1 दिन में 5 से 10 मेन हॉल साफ कर सकेगी इस प्रकार रोज़ाना 15 से 20 मैन होल सुगमता, सरलता व सुरक्षा के साथ साफ हो सकेंगे। उन्होंने बताया रोबोटिक मशीन से सफाई कराए जाने के सार्थक परिणाम सामने आएंगे जहां एक और मैनुअल लेबर की जान के जोखिम का खतरा खत्म होगा तो वही इस मशीन की मदद से सीवर लाइन एवं मैनहोल्स में कार्बन मोनोऑक्साइड हाइड्रोजन सल्फेट मेथेन धुंआ, अमोनिया गैस रिसाव का अलर्ट, रोबोटिक मशीन के मॉनिटर पर डिस्प्ले के साथ-साथ बहुत ही कम समय में सीवर लाइन की अधिक से अधिक सफाई संभव हो सकेगी जिससे मैनपॉवर और समय की बचत होगी। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने बताया रोबोटिक मशीन में गैस सेंसर, रोबोटिक हैंड रोबोटिक लेग, नाईट विजन 3 ip68 कैमरा, 3 लाइट के साथ 10.3 इंच की डिस्प्ले के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का प्रबंध है। इस मशीन के साथ सीवर सफाई में लगे कर्मचारियों की सहूलियत के लिए पीपी किट रेनकोट वेस्ट कलेक्टिंग ट्रे और मशीन के ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए जनरेटर और कॉम्प्रशर साथ में अटैच है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा स्वच्छता मित्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बेहद अहम कदम है अब अलीगढ़ के मेन होल मशीन होल के नाम से जाने जाएंगे और पूरा प्रयास किया जाएगा किसी भी मेनहोल की रोक-टोक अथवा सफाई के लिए मेन होल को स्वच्छता मित्र को न उतारा जाए इस मशीन की उपयोगिता से सीवर सफाई के दौरान बड़े बड़े वाहनों के खड़े होने के कारण लगने वाले जाम से भी आम नागरिकों को अब राहत मिलेगी। रोबोटिक मशीन के तीसरे ट्रायल के समय नगर आयुक्त अमित आसेरी, महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा मीडिया सहायक एहसान रब स्टेनो देशदीपक कौशल शर्मा व ट्रायल दे रही कंपनी की टीम मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें