पशुपालकों पर अब नगर निगम कसेगा नकेल

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। सड़कों पर आवारा घूमने वाले गोवंश के कारण होने वाली अपनी घटनाओं पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को अधीनस्थों के साथ आवारा गोवंश पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने और सड़क पर आवारा गोवंश करने वाले पशुपालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को लेकर समीक्षा की। नगर आयुक्त ने सड़कों पर आए दिन बिजार की लड़ाई के कारण लगने जाम और अन्य दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सात दिवसीय विशेष नंदी अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया इस अभियान में सुबह दोपहर शाम की शिफ्ट में नगर निगम के एक पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में 4 कैटल कैचर मशीन और 25 कर्मचारियों की टीमों को लगाया गया है जो रोज़ाना नगरीय क्षेत्र में आवारा घूमने वाले बिजार को पकड़ कर नंदी गौशाला में छोड़ेगी।
सड़को पर बिजार के आतंक को खत्म करने व बिजार के व्यवहार परिवर्तन के लिए नगर आयुक्त ने सात दिवसीय अभियान को व्यापक और युद्ध स्तर पर चलाने के साथ-साथ पकड़े गए बिजार को स्पेसिफिक जगह पर रखने के लिए बरौला जाफराबाद स्थित गौशाला को पूर्ण रूप से नंदी गौशाला में तब्दील करने व बिजार की सूचना के लिए हेल्पलाइन 7500441344 जारी करने निर्णय लिया है। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा को नंदी गौशाला में समुचित देखरेख व व्यवस्था कराए जाने के साथ साथ सड़कों पर आवारा घूमने वाले के पशुओं के पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज कराने जिम्मेदारी दी है। नगर आयुक्त ने कहा यदि किसी पशुपालक के पशु सड़क पर आवारा घुमते हुये पाये जाते है तो उनको पकड़ कर सम्बन्धित पशुपालकों के विरूद्ध नगर निगम अधिनियिम 1959 की सुसंगम धाराओं के अन्तर्गत विधिक कठोरात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी और भारी जुर्माना वसूला जायेगा। इसके साथ-साथ आवारा पशुओं के विचरण से यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित पशु पालक की होगी। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा बढ़ती हुई गर्मी में पशुओं के व्यवहार में भी परिवर्तन होता है नागरिक संयम रखें हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जहां पर भी आवारा पशु दिखाई दे नगर निगम को सूचना दें साथ ही साथ पशुपालक सचेत रहें अगर उनकी लापरवाही से पशु सड़क पर घूमते पाए जाते हैं तो नगर निगम सख्त से सख्त कार्रवाई और जुर्माना वसूल लेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें