नगर पालिका परिषद ने चलाया लाइनपार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार व ईओ नगर पालिका इं विनय कुमार मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में लाइन पार इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शासन के निर्देशानुसर अध्यक्ष नगर पालिका नौशाबा खानम् और अधिशाषी अधिकारी इं विनय कुमार मणि त्रिपाठी के नेतृत्व व निर्देशन मे सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में लाइन पार इलाके के विजय नगर चौराहे से राम नगर फाटक तक नाले के ऊपर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता नगर पालिका परिषद, इटावा डॉ आशीष त्रिपाठी ने विजय नगर वार्ड के सभी लोगो से अपील करते हुये कहा कि, अगले माह में बरसात का मौसम शुरू हो रहा है इसलिये कृपया अपने घर की नलियों में कचरा व पॉलीथिन बिल्कुल भी न बहायें जिससे पानी का बहाव अवरूध्द न हो और आपको जल भराव की किसी समस्या से भी न जूझना पड़े साथ ही गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग करके डस्टबिन या किसी कचरे के डिब्बे में ही डालें। अपने आसपास के पेडों में गर्मी में पानी देते रहें जिससे वे हरे बने रहे और वातावरण की धूल अवशोषित करें व लोगों को छाया भी देते रहें। कहीं भी पानी का कोई ठहराव न होने दें जिससे मच्छर न पनपें व बीमारियाँ न फैले। घर के छोटे बच्चों को स्वच्छता का महत्व अवश्य बतायें व बच्चों को कूड़े को डस्टबिन में डालने की ही आदत डलवाएं। छतों पर कुछ दाना पानी पक्षियों के लिये भी अवश्य रख दें। अभियान में मुख्य सफाई खाद्य निरीक्षक ब्रह्म पाल सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विशाल मिश्रा, सभासद विजय नगर अमित पवार, ब्रांड एम्बेसडर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, सफाई नायक कौशलेंद्र राजपूत व कपिल उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें