
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर सराहनीय सेवा कार्यों के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में नगर की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने व अब्दुल वाहिद उर्फ हिना किन्नर की सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नजीबाबाद इंजीनियर मुअज्जम ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, सिपाहियों सोमवीर सिंह, रोहित चौधरी, रजत चौधरी व निखिल कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद अनिल कुमार सिंह की अनुपस्थिति में उनके सम्मान प्रतीक चिन्ह, शॉल व प्रशस्ति पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को प्रदान किए गए।सम्मान समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर मुअज्जम व संचालन प्रधान लिपिक अफजाल अहमद ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के सभासद गण श्रीमती मुनेश देवी, श्रीमती निर्देश देवी, श्रीमती इंदु देवी, पवन कुमार, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद इरफान, रईस अहमद, कसिम अहमद, इरशाद वसीम अहमद, साजिद, मोहम्मद अशरफ इब्राहिम, मोहम्मद अच्छन, रिजवान, सुल्तान, खुर्रम सुल्तान व नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।नागरिकों ने आयोजन की कि मुक्त कंठ से प्रशंसानागरिकों ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने इसी नगर पालिका की ओर से उठाया गया उचित कदम बताया। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित करना ही चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ता है और वह और अधिक अच्छा कार्य करने के लिए उत्साहित होते हैं।