नगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त सात आरोपी दबोचे, भेजे जेल

सहारनपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचे, नाजायज चाकू, शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में वांछितों एवं
वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलमान पुत्र सलीम निवासी कोढियो की पुलिया थाना मंडी को मौहल्ला टिल्ला में सरकारी ट्यूबवैल के
पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। इसके अलावा आरोपी हैदर अली पुत्र इशाक निवासी नाजिरपुरा कोतवाली देहात को बीडी
बाजोरिया कालेज के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा आजम पुत्र इकबरान निवासी मौहल्ला शाहमदार ख्वाजा अहमद सराय को राकेश मंडी पुल
के पास से एक नाजायज सहित एवं नावेद पुत्र माजिद निवासी शाहमदार कोतवाली नगर को लिंक रोड ट्रांसफार्मर के पास से 24 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का सहित गिरफ्तार कर लिया। इसी थाना पुलिस ने गूंगा पुत्र हारून निवासी मौहल समादार निकट जोगियान पुल कोतवाली नगर को बिजलीघर नाला पटरी
के पास से एक नाजायज चाकू सहित तथा मुजम्मिल उर्फ पप्पू पुत्र सलीम अहमद
निवासी नूरबस्ती छप्पर वाली मस्जिद के पास को पुरानी चुंगी बस स्टैंड के
पास से दबोच लिया। मुजम्मिल उर्फ पप्पू धारा-354, 323, 504, 506 आईपीसी में वांछित चल रहा था। इसी थाना पुलिस ने आसिफ पुत्र रशीद निवासी चकरौता
रोड नई बस्ती नगर कोतवाली को उसके मकान से दबोच लिया। आसिफ धारा-138 एनआई एक्ट में वारंटी थी। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी, उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरि, जयविंदर सिंह, सतेंद्र कुमार, अवशेष भाटी, अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल साजिद
अली, रामवीर सिंह, पिंटू कुमार, ललित कुमार, राहुल कुमार, गुलजारी लाल, नवनीत कुमार, सचिन कुमार व दीपक कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन