नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक ने किया पोलियो बूथ का उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर/इटावा। दो बूँद हरबार पोलियो पर जीत रहे बरकरार अभियान के तहत पूरे देश में पोलियो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये पोलियो बूथ का हर स्वास्थ्य केंद्र पर बूथ बनाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जा रहा है, ताकि देश में कोई बच्चा पोलियो ग्रस्त न हो।इसी क्रम मे रविवार को मातृ शिशु एंव परिवार कल्याण उपकेंद्र में पोलियो बूथ का नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने उद्घाटन किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी नौनिहालों का जीवन व भविष्य दोनों तबाह व बर्बाद कर देती हैं, इसलिए नौनिहालों के निरोग जीवन व उज्जवल भविष्य के लिये सबको जागरूक होना होगा और पोलियो ड्रॉफ अपने नौनीहालों को समय-समय पर पिलाते रहना होगा। ए‌ए‌न‌एम विनीता कुमारी ने इस मौके पर बताया कि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन अभी कुछ देशों में है, इसलिए हमें पहले से इस पर ध्यान केंद्रित रखना हैं कि कहीं अन्य देशों से यह बीमारी वापस न आ जाय। इसलिए जरूरी हैं कि अपने बच्चों की सुरक्षा मे कोई चूक न हो जाय पोलियो की खुराक हरबार पिलायें और पोलियो पर देश की जीत बरकरार रखने मे योगदान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले