नाहल चौकी इंचार्ज ने चार्ज संभालते ही क्षेत्रीय लोगो के साथ कि मीटिंग

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। ग्रामीण जोन के पुलिस कप्तान रवि कुमार के आदेश पर एसीपी निमिष पाटिल और एसएचओ आरसी पंत के निर्देश पर नवनियुक्त नाहल चौकी इंचार्ज ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए शांति व्यवस्था बनाकर रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की अपील की है। जानकारी के अनुसार बता दें कि नाहल चौकी इंचार्ज के तबादले के बाद नवनियुक्त नाहल चौकी इंचार्ज का चार्ज संभाला और अपनी कार्यप्रणाली से चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव के सामाजिक वृद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग, राजनीतिक एवं प्रधानो के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में साफ तौर पर कहा गया कि उन्हें गलत कार्य पसंद नहीं है । कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वह उच्च अधिकारी के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई भी मजबूती के साथ करते हैं। और क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्य पर लगाम लगाने का कार्य अच्छा तरीके से करते हैं। अगर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा गलत गतिविधि में पाया जाता है तो उसकी खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया जाएगा और साफ तौर पर मीटिंग में निर्देश दिए कि कोई भी असामाजिक तत्व किस्म के लोग या तो क्षेत्र छोड़ जाएं या उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में उन्हें हवालात का रास्ता दिखाने का कार्य भी बखूबी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें