भास्कर समाचार सेवा
भरथना इटावा विकासखंड भरथना की ग्राम पंचायत मोढ़ी में बहुत ही प्राचीन तालाब है ।और बहुत ही गहरा भी है ।ग्राम पंचायत मोदी की आबादी लगभग 5000 के ऊपर है आधे गांव का पानी इस प्राचीन तालाब में आता है क्योंकि गांव के उत्तर दिशा में बना हुआ है ।इस तालाब मे रक्षाबंधन क समय पर लोग भुजरियों के पात्र डालने आते हैं। वर्तमान समय में इस तालाब में बहुत ही धनी जल मंजनी हो गई है। जिससे पानी बिल्कुल दिखाई नहीं पड़ता है। ऊपर हरी हरी जल मंजनी ही दिखाई पड़ती है अभी गर्मी का मौसम चल रहा है ।ऊपर जल मंजनी की कुछ पत्ती सूखी दिखाई पड़ती हैं इन्हीं पत्तों पर कुछ खाने के लिए मोर को दिखा होगा और वह उड़ते हुए तालाब के बीचो बीच बैठ गया क्योंकि मोर काफी बड़ा था और उसका वजन भी लगभग काफी था ।तो उसका पैर जल मंजिनी में किसी तरह से फस गया ।ग्राम मोदी के ही राम भाई अनुज कुमार विमल प्रधान जी को एक बच्चे के द्वारा सूचना दी गई ।कि इसमें मोर काफी समय से फंसा हुआ है ग्राम प्रधान विमल कुमार ने तुरंत हलका इंचार्ज को थाने में सूचना दी आनन-फानन में एसआई मुनीश्वर और अपने दो हमराही कांस्टेबल लेकर के तत्काल ग्राम मोढ़ी में तालाब पर उपस्थित हुए। और ग्रामीणों के सहयोग से उस मोर को बचा लिया गया ।और अस्पताल ले जाया गया ।जहां उसका उपचार किया गया अब राष्ट्रीय पक्षी मोर सुरक्षित है।