भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। आएसएस कुटुंब प्रबोधन जिला संयोजक हेमंत दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कुटुंब प्रबोधन प्रकल्प के जरिए परिवारों को जोड़ेगा। भारतीय संस्कृति को संजोकर रखने के लिए गली-मोहल्लों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। व्यक्तिवादी सोच की जगह राष्ट्रवादी सोच को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। शनिवार की शाम को कमला नगर में आयोजित कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में दीक्षित ने कहा कि ने उदाहरण से समझाया कि जैसे पत्थर को तराश कर मूर्तिकार मूर्ति का निर्माण करता है ठीक उसी प्रकार हमारा संघ परिवारों को जोड़कर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निकाल कर एक बेहतर नागरिक बनाने का कार्य लगातार कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीमा रानी गर्ग, डॉ. मंजू सैनी ने कहा कि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं तथा एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है। जिससे हम सभी लोगों को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l अतः कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने फिर से परिवार को संयुक्त बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा एडवोकेट, विष्णु दत्त शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे