
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।अग्रवाल महिला सभा द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ और बच्चो ने धमाल मचाया। मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया।मंगलवार की रात्रि अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला सभा द्वारा आयोजित नव वर्ष कार्यक्रम में अध्यक्ष राखी अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा गणेश वंदना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सोशल मीडिया का बच्चो पर प्रभाव नामक हास्य नाटिका वाणी, आयु, वायु, नव्या, अक्षत, संगम आदि द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसका सभी ने तालियां बजा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वर्ष 2023 की मेधावी छत्राओ अक्षिति सिंघल और अदिति जैन को सम्मानित किया गया। वही कपल को एनिवर्सरी गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम में आयोजित कपल डांस को सराहा गया । बच्चो ने हाऊजी आदि गेम्स और चुटकुले सुना कर धमाल मचाया। महिलाओ ने ग्रुप डांस कर सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राखी गोयल ने तथा संचालन पारुल गोयल और साक्षी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में हनी गुप्ता, पल्लवी, सिम्मी, कनिका, और सुरभि, चारु और तरुषि, रिया, सोनल जैन, अंजली जैन, सारिका अग्रवाल और कृतिका आदि ने सहयोग किया।