घटना के आंठवें दिन भी रॉयल हॉस्पीटल पर नहीं हुई कार्रवाई

प्रसब के बाद हॉस्पीटल में लापरवाही से हुई थी प्रसूता की मौत

भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी/कुरावली। कस्बा के घिरोर रोड नहर पुल के निकट स्थित रॉयल हॉस्पीटल में प्रसब के बाद हुई प्रसूता की मौत मामले में घटना के आंठवें दिन भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हां हॉस्पीटल को स्वास्थ्य विभाग ने पंजीकरण न होने पर नोटिस देकर इतिश्री कर ली है। जब कि प्रसूता की मौत मामले में परिजनों ने हॉस्पीटल कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा था।
ज्ञात हो कि 19-20 मार्च की रात्रि क्षेत्र के गांव देवी नगर निवासी देवेंद्र शाक्य पुत्र भागीरथ की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी कामिनी की प्रसब के बाद कस्बा के घिरोर रोड स्थित रॉयल हॉस्पीटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पीटल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था। सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर तहरीर देने के लिए कोतवाली परिसर में भेज दिया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष के थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई, तभी आरोपी पक्ष को लेकर थाने पहुंचे समाज के ठेकेदारों ने प्रसूता की मौत का सौदा कराते हुए मृतका के पति को मोटी रकम दिलाकर उसका मुंह बंद करा दिया था।

बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा हॉस्पीटल
कस्बा का रॉयल हॉस्पीटल के बारे में जानकारी करने पर लोगो ने बताया कि हॉस्पीटल बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है। इसके अलावा कस्बा में अन्य हॉस्पीटल भी बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली से बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले हॉस्पीटल संचालको के हौसले बुलंद है।

स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई
कुरावली के रॉयल हॉस्पीटल में प्रसब के बाद प्रसूता की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने हॉस्पीटल कर्मचारियों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा, मामला पूरे जनपद में हाईलाइट होने के बाद हॉस्पीटल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पीटल का पंजीकरण न होने पर नोटिस देकर तीन दिन में जबाव देने को कहा था, नोटिस दिए भी पांच दिन बीत चुके है।

क्या बोले डिप्टी सीएम
कुरावली के हॉस्पीटल में प्रसब के बाद प्रसूता की मौत होने का मामला संज्ञान में नहीं है। मामले में पता किया जाएगा। अगर प्रसूता की मौत हुई है, तो जांच कराई कराई जाएगी। जांच के अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी।- केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश सरकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें