सपा प्रमुख पर कोई सियासी भरोसा नहीं करता, उन्होंने कइयों से गठबंधन तोड़ा :ओम प्रकाश राजभर

मुजफ्फरनगर। भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब अखिलेश यादव पर कोई सियासी भरोसा नहीं करता। उन्होंने बसपा, रालोद, कांग्रेस और उनकी पार्टी से कई बार गठबंधन किया। लेकिन हर बार तोड़ा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीएम नरेन्द्र मोदी देशभर में जातिगत जनगणना कराएंगे। बसपा अध्यक्ष मायावती की ओर से सुरक्षा मांगे जाने को राजभर ने जायज ठहराते हुए गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई। गुरुवार को भारतीय समाज पार्टी ने गांव परेई में किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शिरकत की।सम्मेलन स्थल पर रवाना होने से पहले पीडब्लूडी डाक बंग्ले पर उन्होंने कहा कि किसान मछली से लेकर इंसान तक का पेट भरने का काम करता है। उस किसान की समस्या का समाधान के लिए आजादी के बाद से ही लोग लगे हैं।लेकिन बीच में बिचौलिये होते हैं, लेकिन जब से मोदी प्रधानमंत्री बने बिचौलियों की भूमिका सीमित कर दी गई। किसानों के खातों में सीधे पहुंच रहे, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किसानों को लाभ मिल रहा है। अब बिचौलिया लाचार हो गए। पिछले कार्यकाल के मुकाबले 80 प्रतिशत से अधिक किसानों को गन्ना भुगतान हो चुका है। बिचौलियों की भूमिका समाप्त होने से विपक्ष परेशान है। कहा कि चीनी की विश्व स्तर पर पैदावार बढ गई है, जिस कारण वह बिक नहीं पा रही।सदन में लगातार किसानों को लाभ देने की बात की जा रही है। उन्होंने बसपा नेता मायावती के बयान के सवाल पर कहा कि अखिलेश का कोई भरोसा नहीं। वह बसपा, रालोद, कांग्रेस और स्वयं उनकी पार्टी से कई बार गठबंधन कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न्यौता न मिलने की अखिलेश यादव की बात पर कहा कि सभी के दिल में राम बसे हैं। कहा कि वह जातिगत जनगणना के पक्षधर है। जैसे पीएम नरेन्द्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास किया उसी तरह जातिगत जनगणना भी पीएम नरेन्द्र मोदी कराएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक