अब नोएडा में ओनलाइन भी बुक कर सकते हैं पार्किंग

संजय शर्मा

नोएडा। नोएडा में पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण ने अब ओनलाइन बुकिंग शुरू की है। जिसमें नोएडा की सभी 6 मल्टी स्टोरी पार्किंग में लोग घर बैठे ही अपनी सुविधानुसार पार्किंग स्लाट बुक कर सकते हैं। इस बुकिंग से उनको न केवल इधर उधर पार्किंग के लिए भटकने से मुक्ति मिलेगी अपितु पार्किंग शुल्क में भी 10 प्रतिशत की रिबेट मिलेगी। Park Smart App के नाम से यह सुविधा फिलहाल iOS और Android उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। इस ऐप को Apple Play Store एवं Android Play Store पर अपलोड किया गया है। उपरोक्ता को ऐप्प डाऊनलोड करने के बाद यूजर को रजिस्टर करना होगा ‌।

जिसके लिए यूजर द्वारा इनपुट किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करने के उपरांत प्रेस्टेशन पूर्ण होगा। इसके उपरांत यूजर अपनी सुविधानुसार पार्किंग स्थल पार्किंग की अवधि का चयन कर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर बुकिंग कर सकता है बुकिंग करते समय ईमेल दर्ज करना अनिवार्य होगा जिस पर बुकिंग की इनवॉइस क्यू आर कोड के रूप में प्रेषित की जाएगी। यह सुविधा दो पहिया एवं चार पहिया दोनों प्रकार के वाहनों के लिए उपलब्ध होगी। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक रितु माहेश्वरी का कहना है कि इस सुविधा के जरिए न केवल सड़कों पर इधर-उधर खड़ी गाड़ियों से निजात मिलेगी बल्कि ग्राहक को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी और मल्टी स्टोरी पार्किंग को भी बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध स्पष्ट जानकारी के अभाव में कई बार व्यक्तियों द्वारा अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं जिससे यातायात आवागमन बाधित होने की समस्या से बचा जा सकेगा ‌। इस समय नोएडा में सेक्टर 1,3,5 ,16ए 18 तथा 38ए में बहुमंजिला पार्किंग उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें