दहशत फैलाने वाले 64 लोगों पर एनएसए की होगी कार्रवाई : एसएसपी आकाश तोमर

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। पैगम्बर हज़रत मुहम्मद के बारे मे भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिपनी को लेकर आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराज़गी जाहिर की, वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद जिस तरह से हजारों लोगों के हंजूम ने नारे बाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया था और कुछ शरारती तत्वों ने बाजार की दुकानों को बंद कराने व तोड़ फोड़ करके दहशत पैदा करने की नाकामयाब कोशिश की थी। उसी के चलते चिन्हित लोगो पर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के द्वारा कारवाही की गई। जानकारी देते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अलग अलग जगह से क़रीब 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर एनएसए के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले से ही किसी भी तरह के जुलूस निकाले जाने की इजाजत नहीं दी गई। बिना परमिशन के इतनी तादाद में लोग जुमें की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद से शाहिदगंज होते हुए मुख्य चौराहे घंटाघर तक नारे बाज़ी करते हुए हंगामा करने लगे थे। वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों को चिन्हित करके कार्यवाही जारी है, वहीं मुजम्मिल पुत्र अस्मत निवासी राहत कालोनी 62 फूटा रोड स्थित उसके घर पर व अभियुक्त अब्दुल वाकिर पुत्र बिलाल निवासी खाताखेड़ी के घर पर नगर निगम की टीम के सहयोग से बुलडोजर चलाने की प्रभावी कार्यवाही की गई बाकी लोगों की तलास जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें