कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 28, तेजी से बढ़ रहे मरीजों पर सख्त हुआ प्रशासन

कानपुर । कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने से बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सहित 15 जनपदों के उन इलाकों को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दे दिया जिनमें कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शासन के निर्देश पर कानपुर के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया और नवें दिन शुक्रवार को भी इन इलाकों से कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल सका। यह सभी मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र हैं। शासन के निर्देश के बाद आज भी इन इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात रहें और चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। बिना जरुरी सेवाओं में लगे कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल पाया। होम डिलीवरी के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुएं घरों तक पहुंचायी गयी और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पल-पल की खबर लेते रहें। इसके साथ ही आईआईटी के ड्रोन कैमरों से पल-पल की इन इलाकों की खबर आलाधिकारी लेते रहे।

कोरोना वायरस का प्रकोप प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। इसके संक्रमण का नियंत्रित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने 15 जिलों के उन क्षेत्रों को सील करने का फैसला किया है, जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। इन जिलों के प्रभावित इलाकों में तीन मई तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। इन जिलों में कानपुर नगर भी शामिल है। क्योंकि शासन ने उन जिलों को इसमें चिन्हित किया है जहां पर छह से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आये हैं।

ऐसे में कानपुर नगर में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं और आठ इलाकों को पहले से ही रेड जोन घोषित किया गया था। शासन के निर्देशानुसार जनपद के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है, जिनमें शहर के 12 इलाके और ग्रामीण क्षेत्र का एक इलाका शामिल है। शुक्रवार को नवें दिन भी इन इलाकों में बेहद सख्ती रही और कोई भी व्यक्ति डर के चलते अपने घर का गेट खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, हो भी क्यों न, प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि हॉट स्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके चलते आज नवें दिन इन सभी इलाकों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा है और पुलिस के जवान हर प्वाइंट पर मुस्तैदी से खड़े रहें। लोगों में सबसे ज्यादा आईआईटी के ड्रोन कैमरों को लेकर खौफ रहा और यहां तक कि अपने घरों की छतों पर भी जाने से बचते रहे।

आलाधिकारियों ने लिया जायजा

जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने एसएसपी अनंत देव के साथ हॉट स्पॉट क्षेत्रो के अंतर्गत बेकनगंज, चमनगंज कर्नलगंज, बजरिया थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिसको जिलाधिकारी ने मौके पर भी जाकर देखा। जिलाधिकारी ने कर्नलगंज क्षेत्र में लोगां से बात करते हुए कहा कि कोई समस्या तो नहीं, इस पर उपस्थित घरों के छज्जों से देखते हुए लोगों ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई समस्या तो नहीं। इस पर लोगां ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलेवरी के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है लोग घरां में रहें बाहर न निकले। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, सावधानी ही बचाव है। बताया कि आईआईटी कानपुर के ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है जिसकी क्षणता एच0 डी0 क्वालटी है।

मंडलायुक्त और आईजी ने भी परखी व्यवस्थाएं

बीते दिनों शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजां की संख्या को देखते हुए शहर भर के सात क्षेत्रों के 13 हॉट स्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आज नवें दिन मंडलायुक्त डा. सुधीर एम बोबडे और आईजी मोहित अग्रवाल ने इन क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा। मंडलायुक्त ने बताया कि जो सीज किये हुए क्षेत्र है उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगां को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इन सारी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगां से बात भी की गई है। उन्होंने बताया कि यहाँ के लोगों के लिए डोर टू डोर सुविधा के माध्यम से रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की व्यवस्था भी कराई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ पर नगर निगम द्वारा भी सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है। आईजी ने कहा कि पुलिस इन इलाकों में बेहतर कार्य कर रही है, ड्यूटी के साथ लोगों की सहायता भी कर रही है।

यह इलाके घोषित हैं हॉट स्पॉट

एसएसपी अनंत देव ने बताया कि हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज, हुमायूं मस्जिद कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार, शेख लालमन मस्जिद कुलीबाजार, हाता वाली मस्जिद कुली बाजार, खैर मस्जिद मछरिया नौबस्ता, नसीमाबाद मस्जिद मछरिया, मदरसा हिदायत उल्लाह मछरिया, सूफा मस्जिद बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, काजियानी मस्जिद घाटमपुर, रहमानिया मस्जिद घाटमपुर, बड़ी मस्जिद बरीपाल सजेती को हॉट स्पॉट इलाकों के रुप में चिन्हित किया गया है। बताया कि इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल रहा है। शासन से निर्देश मिलते ही इन क्षेत्रों को खोला जाएगा, फिलहाल लोगों की हर संभव पुलिस मदद कर रही है।

बाहरी लोगों को नहीं मिला प्रवेश

शहर के हॉट स्पॉट वाले 13 मुस्लिम क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में आने वाली 12 मस्जिदों को भी सील कर दिया गया है। ये ऐसे इलाके हैं, जहां तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों का लगातार आना जाना रहा है। गुरुवार को सील किए गए इलाकों में आज भी दुकानें बंद रहीं। लोग घरों में ही कैद रहे। हालसी रोड से कुली बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर फोर्स तैनात रही। कुली बाजार में पुलिस जीप से गश्त करती रही। जानकारी के अनुसार अग्रिम आदेशों तक ये इलाके पूरी तरह से सील रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को छोड़कर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि कई लोग इन इलाकों में जरुरी काम से जाना चाहते थे पर उन्हे रोक लिया गया। सील किए गए इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को भी स्वास्थ्य जांच के बाद ही प्रवेश मिला। इसके पहले भी कानपुर में छह इलाके रेड जोन घोषित किए गए थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ने के कारण इन नए इलाकों को अब सील किया गया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के हिसाब से ऐसे क्षेत्रों को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है, जहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं या जहां पर उनका आना जाना हुआ है। कानपुर के तेरह हाटॅस्पॉट में दस शहर और तीन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में कुछ विशेष लोगों को छोड़कर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

अधिकारियों ने बनायी रणनीति

तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने और कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए शुक्रवार को भी प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य व नगर निगम अफसरों के बीच गहन मंथन हुआ। इस मंथन में जो बातें निकलकर सामने आयीं, उसमें अब सोशल डिस्टेंसिंग को और कड़ाई से लागू किया जाएगा। जिन स्थानों पर अभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है वहां पर अफसर खुद जाकर व्यवस्थाओं को परखेंगे और इसे किस तरह से लागू कराना है, इसके बारे में सख्त निर्देश देंगे। इसके साथ ही आलाधिकारियों के निर्देश पर शहर में बराबर सेनिटाइजेशन का कार्य जारी है।

हॉटस्पॉट पर किया जाएगा फोकस

लॉकडाउन टू को लेकर जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि अगले 17 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। जो व्यवस्थाएं चलाई जा रही हैं, उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। बल्कि होम डिलीवरी व्यवस्था को और पुख्ता बनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को और सख्ती से लागू किया जाएगा। हॉटस्पॉट पर फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा लैब में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर इस बात का पता लगाने की कोशिश होगी कि यह वायरस कितना स्प्रेड हुआ है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। शहर में शराब बेचने से जुड़ी आ रही खबरों को लेकर कहा कि इसके लिए टीमों को लगाया गया है, सूचना मिलते ही छापेमारी की जा रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर

वहीं एसएसपी अनंत देव ने बताया कि मंगलवार की परिस्थितयों को देखते हुए सैंपलिंग की जा रही है। कोरोना से पहली मौत के बाद 200 से अधिक लोगों के सैंपल कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 दिनों के अनुभवों को देखते हुए आगे की रणनीति लॉकडाउन को लेकर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक, राशन दुकान, मेडिकल स्टोर समेत ऐसे स्थान जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। वहां पर मौके पर खुद पुलिस और अफसर जाएंगे और संबंधित लोगों से बातचीत कर हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जाएगी। एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि पीएम की बातों पर लोग अपना सकारात्मक रूख दिखाते हुए सहयोग करें। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि हॉटस्पॉट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जेटिंग मशीन और अन्य माध्यमों से सेनीटेशन कराया जा रहा है। जहां पर लोगों की ज्यादा भीड़ जुटती हैं वहां भी लगातार सेनीटेशन हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन