राहती इनायती उर्से मुबारक के मौके पर हुई आम चादरपोशी

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। सिलसिलए कादरिया अबुल उलाइया जहांगीरिया के सूफी बुज़ुर्ग व हज़रत ख्वाजा मुहम्मद इनायत हसन शाह और हज़रत ख्वाजा मुहम्मद राहत हसन शाह का 83 वाँ तथा 48 वां सालाना उर्स मुबारक 4 से 7 मई 2022 को, भैंसोड़ी शरीफ़, मिलक, रामपुर, में निहायत ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। जिसमे हिंदुस्तान के कोने कोने से आपके चाहने वाले और आपके मुरीदीन हज़रत कसीर तादाद में शिरकत करेंगे।
हज़रत ख्वाजा मुहम्मद इनायत हसन शाह व ख्वाजा मुहम्मद राहत हसन शाह रहमतुल्लाह ने अपनी सारी जिंदगी दीन और दुनिया की बेपनाह खिदमत की और अल्लाह और उसके रसूल सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम के तरीकों पर गुज़ारी। आपकी ज़ाते पाक से बेशुमार लोग फ़ैज़याब हुए जिसका सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। आपने हिन्दुस्तान के बहुत से स्थानों का सफ़र किया और लोगों को सूफ़िया किराम की तालीमात से आरास्ता किया। आपने समाज में भाई चारगी के पैग़ाम आगे बढ़ाया। आ। आप व्यक्तित्व के इतने धनी थे कि जो कोई भी उन्हें एक बार देखता था उनपर जांनिसार हो जाया करता था। आपने अपनी हयात में हिंदुस्तान के मुख़्तलिफ़ शहरों में दर्जनों खानकाहे भी तामीर कराईं जहाँ से आज भी हज़ारों लोग फैज़याब हो रहे हैं।
आज 5 मई 2022 को आम लोगो द्वारा चादर पेश की गई और लोगो ने दरगाह शरीफ पर हाज़िरी लगा कर दुआएं मांगी। दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन ख्वाजा मुहम्मद सबाहत हसन शाह ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
कल उर्स का तीसरा दिन है और कल पहले कुल शरीफ का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे होगा जिसमें दूर दराज से आये हुय मुरीद हज़रत व आपके चाहने वाले लोग शिरकत करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें