75 किलो गौ मांस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

किठौर। कायस्थ बढ्ढा गांव के जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 75 किलो गोमांस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस को आता देख गोकशी कर रहे अन्य दो युवक भाग निकले। पुलिस ने गोमांस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को किठौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कायस्थ बढ्ढा के जंगल में गोकशी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एसएसआई नरेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर मौके से 75 किलो गौमांस सहित एक युवक रईस को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने सैंपल लेकर गोमांस को मौके पर ही गड्ढ़ा खोदकर दबा दिया। उपकरण तराजू, बाट, रस्सी आदि कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किठौर थाने के एसएसआई नरेश कुमार ने बताया है कि एक आरोपी रईस पुत्र फकीरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, जबकि दो अन्य अभियुक्त शोएब पुत्र बाबू तथा शादाब पुत्र अबलू ग्राम निवासी कायस्थ बढ्ढा थाना किठौर मौके से फरार हो गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, गोमांस को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना