
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।मंगलवार को उरूज ए हिंद फाउंडेशन की जानिब से जलालाबाद में “एक शाम हाजी शमीम के नाम” मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे की सदारत जिगर नोगानवी व निजामत उबैद नजीबाबादी ने की। मुशायरे का आगाज़ मोसूफ अहमद वासिफ व हमजा अयाज़ बिजनौर ने नात ए पाक पढ़कर किया। मुशायरे की शमा रोशन ज़ीशान अख्तर द्वारा की गई। मुशायरे में महमान ए ज़ी वकार, मौ कासिम व वकार आलम रहे। महमान ए खुसूसी वसी अख़्तर व सईद अहमद रहे।इस मौके पर नजीबाबाद के शायर उबैद नजीबाबादी को रेख़्ता पर नजीबाबाद का नाम रोशन करने के लिए उरूज ए हिंद फाउंडेशन द्वारा शॉल उढ़ाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं नजीबाबाद में निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे पत्रकार ज़ीशान नजीबाबादी को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।मुशायरे में मशहूर ओ मारूफ शायर जिगर नोगानवी, नजीबाबाद के उस्ताद शायर मोसूफ अहमद वासिफ, शादाब ज़फ़र शादाब, बहार आलम, तय्यब जमाल, सय्यद अहमद, उबैद नजीबाबादी, हम्ज़ा अयाज़ बिजनौरी, क़मर अख़्तर, इम्तियाज़ अज़हर आदि ने बेहद उम्दा कलाम पढ़ सामाईन के बीच खूब वाह वाह बंटोरी।मुशायरे में हाजी शमसुल इस्लाम, ज़ीशान नजीबाबादी, मौ सूफियान, एमडी खान, मौ आदिल, वकार इकबाल, अदनान, साजिद उर्फ सागर, अज़ीज़ अहमद, अशरफ बाबा, इमरान नोगानवी, अब्दुल मन्नान, फ़रीद अहमद इत्यादि शामिल रहें।मुशायरे के आखिर में प्रोग्राम कनवीनर बहार आलम ने सभी का शुक्रिया अदा किया।