दो बाइकों की भिडंत में एक महिला की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर । आमने-सामने बाइको की भिड़ंत होने पर महिला बाइक से उछलकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गई और उक्त महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।एक्सीडेंट होते ही मौके पर राहगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। नूरपुर के गांव धोलागढ़ में दो बाइकों की भिड़त के बाद महिला मोटरसाइकिल से उछली और ट्रक के नीचे आ गई। इसके बाद महिला को ट्रक ने कुचल डाला। बाइक सवार महिला का पुत्र भी बुरी तरह घायल हो गया और दूसरी बाइक पर सवार भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिला की शिनाख्त बबीता 42 वर्ष पत्नी अर्जुन निवासी पुरैना के रूप में हुई। बताया जाता है कि बबीता और उसका पुत्र वंश बाइक द्वारा धामपुर कि तरफ से आ रहे थे उधर लाडनपुर धनोरा निवासी आरव शर्मा भी अपनी बाइक द्वारा आ रहा था। जैसे ही बाइक धौलागढ़ गाँव धामपुर नूरपुर रोड पर पहुँची तो आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे बाइक सवार बबीता उछलकर ट्रक के नीचे आ गयी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बेटा घायल हो गया। उधर दूसरा बाइक सवार आरव भी घायल हो गया। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ट्रक का पता लगाने में जुटी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक