OPPO ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO A16K को भारत में किया लॉन्च, Mediatek Helio G35 के साथ मिलेगी 4230mAh की बैटरी

ओप्पो (OPPO) ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो ए16के (OPPO A16K) को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत बजट रेंज में है। इसका डिजाइन साधारण है। इस फोन में मीडियाटेक का मिड-रेंज प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा भारतीय यूजर्स को ओप्पो ए16के स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉइड 11, 4230 एमएएच की बैटरी और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसके जरिए वह सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

OPPO A16K की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए16के स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी प्लस आई-केयर वाटर-ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है। इसके ऐज फ्लैट हैं और इसमें सनलाइट-मूनलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में यूजर्स को एआई स्मार्ट बैकलाइट की सुविधा मिलेगी, जिससे स्क्रीन देखने का अनुभव बेहतर होगा। इसके अलावा फोन में ग्रेफाइट की शीट लगाई गई है, जो डिवाइस को गर्म नहीं होने देती है।

प्रोसेसर और रैम

ओप्पो ए16के स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी 35 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही फोन में एंड्रॉइड 11 बेस्ड कलर ओएस 11.1 का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा

ओप्पो ए16के स्मार्टफोन में केवल एक 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा एचडीआर, नाइट फिल्टर और लूप जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

ओप्पो ए16के स्मार्टफोन 4230 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

OPPO A16K की कीमत

ओप्पो ए16के स्मार्टफोन की कीमत 10,490 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही मिलेगा। वहीं, इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें