नारी तेरे रूप अनेक” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।
रमा जैन महाविद्यालय में वाणी अखिल भारतीय हिंदी संस्थान के तत्वाधान में रश्मि अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला पखवाड़े के उपलक्ष में”नारी तेरे रूप अनेक”वैसे विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्देशक डॉक्टर केसी मठपाल , मुख्य अतिथि डॉ अंजू बंसल वर्धमान कॉलेज बिजनौर का स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रीति खन्ना एसोसिएट प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर मेजबान और संचालक पूनम अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। किरतपुर से आई साहित्यकार अंजली गोयल, अर्चना चौहान, दामिनी ने नारी जाति पर काव्य प्रस्तुति दी। बिजनौर से आई रचना शास्त्री ने आकर्षक रचना प्रस्तुत की ।डॉक्टर वर्षा अग्रवाल ने और ज्योत्सना भारती, नीतू अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल ने वेद पुराणों में वर्णित नारी के महत्व को समझाया। महाविद्यालय की डॉक्टर भावना अरोड़ा, प्रधानाचार्य मृदुला त्यागी ने आधुनिक जीवन पर नारी की चर्चा की। महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचारों से अवगत कराया कि वे सुरक्षा और सम्मान के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहती हैं। जहां स्त्री और पुरुष साथ साथ कदम बढ़ा सकें। मुख्य अतिथि डॉ प्रीति खन्ना ने नारियों के बारे में कहा कि नारी महाविद्या, मां सरस्वती एवं पारिवारिक रिश्तो में अग्रणी है ।उसे अपनी गरिमा बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने कहा मां, बहन, पत्नी होते हुए भी पुरुष बनने की चाह क्यों जबकि पुरुष को पैदा करने का अधिकार सिर्फ नारी को दिया गया है। संस्था की मुख्य वक्ता प्रीति खन्ना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस की छात्राओं ने भी नारी विषय में जमकर बोलते हुए कहा कि नारी एक ऐसी शक्ति है जो देश को संभाल सकती है। इस अवसर पर मीरा मित्तल, सुजाता अग्रवाल, तहजीब, शिवानी, अंशिका, प्रियंका, मोनिका, खुशी, अनुष्का, नेहा परवीन, गुलअफशा, लवली, अंजलि आदि एनएसएस की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। एनएसएस का तीसरा दिन महिला सशक्तिकरण रूप में मनाया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें