केजीएमयू लैब में 1,626 जांच नमूनों में से 62 कोरोना संक्रमित, जानिए कहाँ कितने मरीज़

केजीएमयू लैब में 1,626 जांच नमूनों में से 62 कोरोना संक्रमित, कन्नौज के 14 रोगी
लखनऊ । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किये गए 1,626 नमूनों में 62 की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। इनमें कन्नौज के 14, लखनऊ के 13, मुरादाबाद के 10, बाराबंकी के 09, उन्नाव, संभल और अयोध्या के 05-05 तथा शाहजहांपुर का 01 रोगी शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज के रोगियों में 40 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय पुरुष और 08 वर्षीय बालक शामिल है।

लखनऊ के मरीजों में 26 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालक, 07 वर्षीय बालिका, 34 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय पुरुष और
38 वर्षीय पुरुष शामिल है।

मुरादाबाद के रोगियों में 05 वर्षीय बालक, 06 वर्षीय बालक, 19 वर्षीय युवती, 16 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय बालक, 55 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष और 62 वर्षीय पुरुष है।

बाराबंकी के मरीजों में 22 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष 35 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय पुरुष हैं। उन्नाव के रोगियों में 42 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय महिला और 32 वर्षीय महिला है।

संभल के मरीजों में 14 वर्षीय बालिका, 12 वर्षीय बालिका, 40 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवक हैं। अयोध्या के रोगियों में 04 वर्षीय बालिका, 28 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय पुरुष और 69 वर्षीय पुरुष है। वहीं शाहजहांपुर के रोगी में 18 वर्षीय युवक है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

सिद्धार्थनगर जिले में रविवार सुबह सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मिले मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा राय ने सात नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। बिजनौर जनपद में पांच लोग और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से चार नूरपुर और एक चांदपुर का रहने वाला है। ये सभी मुंबई से आए प्रवासी कामगार हैं। ये सभी 26 मई से विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन थे। जनपद में इस समय कोरोना के 50 सक्रिय मामले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्टिंग लैब बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सात जनपदों के अस्पतालों में लैब बनाई जाएगी। इनमें लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, जिला चिकित्सालय गोंडा, मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़, जिला चिकित्सालय मुरादाबाद, महाराणा प्रताप जिला चिकित्सालय बरेली और एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी को प्रयोगशाला के लिए धनराशि दी गई है। यहां कोरोना की आरटी-पीसीआर (रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन) जांच होगी। यह लैब बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल) टू की होगी। इस वजह से यहां सुरक्षित ढंग से नमूनों की सटीक जांच हो सकेगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रूनट मशीनों को हर जिले में भेजा जा रहा है। अभी 20 जिलों में ये मशीनें भेजी गई है। बाकी 55 जिलों में भी ये मशीनें अगले चार-पांच दिनों में चली जाएंगी। ये मशीनें एक बार में दो जांचे कर सकती हैं। इससे जिलों में भी टेस्टिंग की सुविधा हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें