पाक BAT की हैवानियत, BSF के गायब जवान का सिर कटा मिला शव, निकाली आंखें; फिर…

Bsf soldier

जम्मू : पाकिस्तान का घिनौना और बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। पाकिस्तान रेंजरों और बैट ने बीएसएफ के एक जवान का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव के साथ भी बर्बरता की गई है।

सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बार्डर पर बीएसएफ जवान का क्षत विक्षत शव मंगलवार को बरामद हुआ था। बर्बरता का आलम यह है कि पहले जवान का गला रेता गया फिर पूरे शरीर पर कई स्थानों पर वार किएगए।

शव पर कई स्थान पर काटने के निशान मिले हैं। आंखों को निकालने की कोशिश की गई है। नजदीक से तीन गोलियां भी मारी गई हैं। जवान की शिनाख्त नरेंद्र कुमार निवासी कला गांव सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीएसएफ ने इस बर्बर कार्रवाई पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध जताया है। एक एजेंसी के साथ बातचीत में बीएसएफ का कहना है कि यह घटना तब हुई, जब बीएसएफ के जवान टैक्टिकल पेट्रोलिंग कर रहे थे।

जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, लेकिन शव परिवार को सौंपा गया या नहीं? इसके लिए कोई श्रद्धांजलि समारोह हुआ या नहीं? इस पर बीएसएफ ने चुप्पी साध रखी है। पोस्टमार्टम भी किसी अस्पताल की जगह बीएसएफ की कंदराल पोस्ट पर हुआ है।

नजदीक से मारी गईं तीन गोलियां
बीएसएफ जवान को तीन गोलियां नजदीक से मारी गई हैं। इनमें एक दिल के पास, दूसरी जांघ और तीसरी बाईं आंख पर मारी गई है। घटना के बारे बताया चा रहा है कि मंगलवार सुबह बीएसएफ के आठ जवानों का गश्ती दल फेंसिंग के आगे सरकंडा काट रहा था।

इसी दौरान पाकिस्तान की बैट टीम ने हमला कर दिया। जिसको पाकिस्तानी रेंजरों ने कवर फायर दिया। इसमें एक जवान नरेंद्र घायल हो गया। बैट टीम घायल जवान को अपने साथ ले गई और तकरीबन 9 घंटे के बाद तारबंदी के पास उसके शव को फेंक दिया गया।

घटना के बारे सीमांत गांव नंगा के किसानों का कहना है कि वह लोग सुबह अपने खेतों में काम कर रहे थे।  उस समय बीएसएफ के जवान सरकंडा साफ कर रहे थे। तभी पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग कर दी।

इसमें एक जवान घायल हो गया। घायल होने के बाद यह जवान किसानों से दूर से बात कर रहा था। बाद में अचानक गायब हो गया। इसके बाद किसान वहां से किसी तरह से भागे। देर शाम को जवान का शव क्षत विक्षत मिला।

इस तरह की पहली घटना
इंटरनेशनल बार्डर पर इस तरह की यह पहली घटना है। जिसे केंद्र बहुत गंभीरता से ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टर जनरल आफ मिलिट्री आपरेशन(डीजीएमओ) भी इस मामले को पाकिस्तान के साथ कड़े शब्दों में उठाएंगे।

दोनों देशों के बीच तनाव के बाद अलर्ट

इस घटना को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। 740 किलोमीटर लंबी एलओसी और 192 किलोमीटर लंबे बार्डर पर अलर्ट किया गया है। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को जब जवान लापता हो गया था तो बीएसएफ ने पाकिस्तान से बात की।

इसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने कहा कि वह लोग मिलकर जवान को ढूंढेंगे। लेकिन जब पाकिस्तानी रेंजर आए तो सिर्फ वहां पर जमा पानी की  बात करने लगे। देर शाम को बीएसएफ ने अपने स्तर पर रिस्क लेकर जवान के शव को ढूंढा।

कोई अधिकारी बताने को तैयार नहीं
इस पूरे घटनाक्रम पर फिलहाल बीएसएफ ने चुप्पी साध रखी है। बीएसएफ के आईजी ने इस पर कोई बात नहीं। बीएसएफ के प्रवक्ता की ओर से पत्रकारों के लिए बनाए गए अधिकारिक व्हाटसएप ग्रुप पर भी कई पत्रकारों ने इस पर सवाल किए। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें