प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में रोगियों ने कराया निशुल्क उपचार


भास्कर समाचार सेवा
चांदपुर।इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन नगर इकाई द्वारा पंचम प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन नि:शुल्क किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को बिना किसी दवाई के स्वस्थ रखना है।
बुधवार को धनोरा रोड स्थित सीवी रमन इंटर कॉलेज में पंचम प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन निशुल्क किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र सिंह आईएनओ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश,ओपी शर्मा जिलाध्यक्ष,रामनाथ गंगा,राकेश कुमार, स्कूल की प्रबंधक श्रीमती सुरेन्द्र कौर,राहुल बंसल, डॉक्टर प्रेम प्रकाश,श्रीमती अर्चना देवी,अमिता रघुवंशी,संजीव कुमार अग्रवाल,पदमापांडे,रीना अग्रवाल, इफ्तिखार कुरेशी, अनिल भाटिया, राम अवतार सिंह, एसबी गुप्ता ने प्राकृतिक चिकित्सा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें किसी पैथी की बुराई नहीं करनी चाहिए। इस प्रकृतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों को ठीक किया जा सकता है। साथ ही शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा से अपने आप को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं इसके बारे में वक्ताओं ने जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक चिकित्सा का खूब लाभ उठाया। वक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।शिविर में एक्यूप्रेशर, मिट्टी चिकित्सा के साथ मालिश कर रोगियों का उपचार किया गया।उपचार करने में डॉ कुवर सेन गौतम,डॉक्टर नरेंद्र सिंह,शर्मा का विशेष महत्व रहा।शिविर में संस्था के पदाधिकारियों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें