पौड़ी। पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र में हुए अंकिता हत्याकांड के बाद अब जगह-जगह लोगों में रोष दिखने लगा है। कहीं लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं चक्का जाम। हर व्यक्ति की जुबान पर केवल एक ही बात है कि अंकिता के हत्यारों को फांसी दो। शनिवार को पौड़ी मुख्यालय में महिलाओं व छात्रों ने बाजार बंद करवाया। साथ ही पौड़ी बस स्टेशन में लगभग 1 घंटे का चक्का जाम भी किया। भले ही अंकिता के हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया है, लेकिन इस घटना के बाद पौड़ी शहर में ही नहीं, बल्कि कोटद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर में भी जगह-जगह धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
पौड़ी फास्ट ट्रैक कोर्ट में अंकिता केस की सुनवाई की उठाई मांग
कोटद्वार में गुस्साई भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। वहीँ पौड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुई भीड़ केवल आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रही थी।
साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि यदि अंकिता को जल्द न्याय नहीं मिला तो उन्हें बाजार बंद, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों व अंकिता के परिजनों ने अंकिता केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग सरकार व राज्यपाल से की है।