दैनिक भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्व. ऋषि बल्लभ सुंदरियाल राजकीय महाविद्यालय में विकासखंड एकेश्वर की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य सहित जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में उपस्थित होने के साथ पूरी तैयारी के साथ आएं।
विकासखंड एकेश्वर में हुआ बीडीसी बैठक का आयोजन
साथ ही उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कहा कि बैठक से 15 दिन पूर्व शिकायतों का रोस्टर बनाएं तथा उसे ब्लॉक मुख्यालय को प्रस्तुत करें, जिससे बैठक में संबंधित अधिकारी प्रस्तुत हुई शिकायतों का लिखित रूप में जवाब दे सकें। इस दौरान बीडीसी बैठक में मोटर मार्गों की शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने रिठाखाल-नाई मोटर मार्ग तथा मौसा थपलियाल-मासो मुसेठा मोटर मार्ग की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें, अपरिहार्य स्थिति में बैठक में प्रतिभाग न हो सकते हों तो अपने अधीनस्थ अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करवाएं। इस दौरान क्षेत्र में विद्युत तार झूलने तथा ट्रांसफार्मर की शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द समस्याओं का निस्तारण करें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने कहा कि क्षेत्र में पंपिंग योजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर लगभग 50 गांव लाभान्वित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने समस्त जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत की परिधि में छोटे-मोटे ऐसे मरम्मत, सुधारीकरण के कार्यों को केंद्रीय और राज्य वित्त निधि से संपादित करवाएं।,जिससे जरूरी कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो।
इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख दिशार्थ नेगी, कनिष्क उप प्रमुख धनेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ आलोक भंडारी, सांसद प्रतिनिधि कैप्टन गंगा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।