पौड़ी : उपवा के बैनर तले पौड़ी पुलिस की बेहतरीन पहल

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। उपवा की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी प्रियंका चौहान एवं नोडल अधिकारी उपवा के पर्यवेक्षण में महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से पुलिसलाइन पौड़ी परिसर में ग्रीन पहाड़ी फाउंडेशन से जुड़े अभिषेक रावत एवं सोनी बिष्ट ने पुलिस परिवार की महिलाओं को डिंगरी मशरूम के बारे में जानकारी देकर डिंगरी मशरूम बनाना सिखाया गया था।

पुलिस परिवार की महिलाओं ने उगाया डिंगरी मशरूम

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी प्रियंका चौहान ने पुलिसलाइन पौड़ी में मशरूम हाउस का निरीक्षण किया, जहां डिंगरी मशरूम अब उगने लगी है और पैकिंग हेतु लगभग तैयार हो चुकी है। प्रियंका चौहान ने पुलिस फैमिली की महिलाओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी महिलाओं को डिंगरी मशरूम उगाने में अपना सहयोग देने को धन्यवाद दिया।

इसके साथ ही आगामी दीपावली के त्योहार में मेले की तैयारी हेतु सभी महिलाओं के साथ उपवा के तहत चर्चा की गई। पुलिस परिवार की महिलाओं ने उपवा की इस पहल की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्षा व जिला अध्यक्षा उपवा का आभार प्रकट किया गया। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने का निर्णय लेते हुए डिंगरी मशरूम उगाने की इस पहल को सराहा गया। उपवा, पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन