पौड़ी: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाएगा हाइब्रिड एप

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉण् आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। शादी समारोह में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को एक हाइब्रिड एप तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहरों व नगर क्षेत्रों के आंतरिक मोटर मार्गो पर पॉकेट पार्किंग हेतु स्थानों का चयन करने के निर्देश लोनिवि व निकायों के अधिकारियों को दिए।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के प्रमुख शहरों व नगरों में पॉकेट पार्किंग के लिए स्थलों का चयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि पॉकेट पार्किंग सड़क के वह किनारे हैंए जो कि पीले रंग की पट्टी द्वारा सूचित होते हैं। वाहन इसी पट्टी के अंदर की तरफ खड़े किए जाते हैंए ताकि यातायात निर्बाध रूप से चलता रहे। शादी समारोहों में शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व एआरटीओ को एक हाइब्रिड एप तैयार करने के निर्देश दिए हैंए जिसके माध्यम से शादी में उपयोग किए जाने वाले वाहन को पंजीकरणए वाहन की स्थिति व अवस्थाए वाहन चालक द्वारा संचालन के दौरान मदिरा का सेवन न करने जैसी शर्तो को शामिल किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हर इंसान की जान अनमोल है। इसकी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। हालिया दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील मोटर मार्गों पर चलने वाले वाहनों का प्रोफाइल तैयार करने के साथ ही वाहन के टाइपए उनके रवानगी व गंतव्य स्थल का नाम व समयए वाहनों की स्थिति के संबंध में माइक्रो लेवल सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना