टूटी सड़कों में हुआ जगह-जगह जलभराव से लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

भारी बारिश के कारण तालाब में तब्दील हुई सड़क।

विकास के दावों की बरसात ने खोली पोल

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। एक बार फिर मौसम के बदले मिजाज ने विकास के किए जा रहे दावों की पोल खोल दी है। अपने-अपने क्षेत्र की तमाम समस्याओं को निदान के साथ ही प्रत्येक गांव की जल भराव की समस्या की समाप्ति, सड़कों के दावे सर्दियों के मौसम में हो रही बरसात के कारण सामने आ गये है। भगवानपुर में विधायक ममता राकेश के विकास के दावों पर सवाल खड़े कर रहे है, उनके ही देवर बसपा नेता सुबोध राकेश के आरोपों पर बरसात ने मोहर लगा दी है। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ममता राकेश का विकास सड़कों पर भटक रहा है। बसपा नेता सुबोध राकेश का कहना है कि जल भराव के साथ ही सड़कों के टूटा होने के कारण उन पर चलना मुश्किल हो गया है।

सुबोध का आरोप था कि किशनपुर जमालपुर की मुस्लिम बस्ती में भरा यह पानी इस बात पर मोहर लगा रहा है कि विधायक ममता ने मान लिया था कि मुसलमान तो कांग्रेस के अलावा कहीं और वोट देगा ही नही। इसीलिए मुसलमानों की बस्तियों में सड़कें, पानी निकासी, कब्रिस्तान आदि की बाउंड्रीवाल, शादी विवाह में मिलने वाले अनुदान, उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा, रोजगार जैसे कोई काम नही किए। कोई गया तो प्रधान क्या कर रहा ये काम वो करेगा कहकर टरका दिया। प्रधान के पास बड़े कार्यो का बजट नही होता। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक