ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार पाचवें दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में दूसरे दिन भी कटौती की गई है। ओएमसी ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि चेन्नई में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में पांच दिन में पेट्रोल की कीमत में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.30 रुपये, 78.97 रुपये, 76.00 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.79 रुपये, 69.01 रुपये, 68.20 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।