PhonePe बना आधार बेस्ड UPI एक्टिवेशन करने वाला पहला TPAP ऐप

11 नवंबर 2022 : PhonePe भारत का प्रमुख Fintech (फ़िनटेक) प्लैटफ़ॉर्म है. आज कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए एक और बेहतरीन शुरुआत की है. PhonePe ने आधार बेस्ड OTP से UPI एक्टिवेशन की सुविधा शुरू की है. ऐसा करने वाला पहला पहला TPAP है. आधार बेस्ड UPI की सुविधा शुरू करने का फ़ायदा करोड़ों भारतीय उठा सकेंगे. इससे बड़ी संख्या में लोग UPI के ज़रिए सुरक्षित और आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकेंगे।

बिना डेबिड कार्ड के भी उपयोगकर्ता बैंक अकाउंट UPI से लिंक कर सकते हैं

इससे पहले UPI ऑनबोर्डिंग की सुविधा में डेबिड कार्ड होना ज़रूरी था. UPI रजिस्टर करने के दौरान, उपयोगकर्ता का UPI पिन जारी करने के लिए मान्य डेबिट कार्ड होना ज़रूरी था. इस वजह से बैंक अकाउंट होने के बावज़ूद भी UPI पेमेंट सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. आधार बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग की सुविधा से ऐसे उपयोगकर्ताओं (जिनके पास बैंक अकाउंट है, लेकिन डेबिट कार्ड नहीं) की बड़ी संख्या UPI पेमेंट की सुविधा का लाभ ले सकेगी. साथ ही, डिजिटल पेमेंट की सुरक्षित और सुविधाजनक दुनिया से बड़ी संख्या में भारतीय उपयोगकर्ता जुड़ेंगे।

करोड़ों भारतीय इस सुविधा का लाभ उठाकर UPI पेमेंट की दुनिया का बनेंगे हिस्सा

नई सुविधा के तहत, आधार e-KYC को PhonePe ऐप पर UPI से जोड़ने का हिस्सा बनाया जाएगा. इस तरीके को चुनने वाले उपयोगकर्ताओं को आनबोर्डिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए, अपने आधार कार्ड के आखिरी 6 अंक डालने होंगे. इसके बाद प्रक्रिया को सत्यापित करने के लिए, UIDAI और उपयोगकर्ता के बैंक की ओर से एक OTP मिलेगा. इसे पूरा करने के बाद उपयोगकर्ता Phonepe पर मिलने वाली UPI की सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. जैसे कि पेमेंट करना या पाना, बैलेंस देखने जैसी सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकेंगे।

PhonePe के हेड ऑफ पेमेंट्स, दीप अग्रवाल ने लॉन्च के मौके पर कहा, “हम आधार बेस्ड प्रमाणीकरण (ऑथेंटिकेशन) करने वाली पहली फिनटेक कंपनी बनकर उत्साहित हैं. अपने उपयोगकर्ताओं के लिए हमने UPI पेमेंट की सुविधा को और सुविधाजनक और आसान बनाया है. हम मानते हैं कि RBI, NPCI और UIDAI का उठाया यह एक प्रगतिशील कदम है. साथ ही, हम समझते हैं कि डिजिटल पेमेंट से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने की दिशा में यह अहम कदम है और इसे UIDAI का आधार कार्यक्रम कुशलता से चलाने में सक्षम है।

नई सुविधा UPI की मौजूदा व्यवस्था को नए स्तर पर ले जाने और उसे बढ़ाने में मदद करेगी. नए ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के दायरे में लाना भी इसके ज़रिए आसान होगा. UPI को अब पूरी दुनिया में उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है. दुनिया भर के कई और देश भी इसे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. हम एक कदम और आगे बढ़ते हुए, UPI को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए NPCI के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें